अपराधउझानीजनपद बदायूं

क्षेत्र की युवती से मूसाझाग क्षेत्र के युवक ने किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने बीते दिन दर्ज किए गए दुष्कर्म के मामले के आरोपी मूसाझाग थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को रविवार को बंदी बना लिया है। पुलिस ने उसका मेडीकल परीक्षण कराने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दुष्कर्म का यह मामला 17 दिन पुराना बताया जा रहा है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराए गए अभियोग में कहा है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री गत 13 जून को कपड़े आदि खरीदने के लिए कछला चौराहें पर सवारी का इंतजार कर रही थी इसी दौरान मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सहोरा निवासी युवक रंजीत प्रजापति अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और युवती से जान पहचान निकाल कर उसे उझानी तक छोड़ने को राजी कर बाइक पर बैठा लिया। दर्ज अभियोग में कहा गया है कि रंजीत युवती को उझानी में छोड़ने के बजाय उसे मिहोना रोड पर ले गया जहां उसने अपने साथी की मदद से मक्का के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

चर्चा हैं कि धमकी से सहमी युवती ने वारदात के बाद घर में किसी को नही बताया और गुमसुम रहने लगी। चर्चा यह भी है कि युवती के साथ वारदात के दौरान आरोपी के साथी ने वीडियो बना लिया था जो वायरल हो गया तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने युवती को विश्वास में लेकर पूछताछ की तब उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया इसके बाद पीड़िता के पिता ने कोतवाली पहुंच कर युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस ने उसे दूसरे ही दिन ही मुखबिर की सूचना पर बरी बाइपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती को मेडीकल जांच के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!