बिल्सी(बदायूं)। थाना क्षेत्र गांव हैवतपुर निवासी एक युवक ने अपने खेत में खड़े पेड़ पर फंदा डाल कर उससे लटक कर अपनी जान दे दी। युवक नाराज हो कर गई पत्नी के मायके से वापस न लौटने पर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम हैवतपुर निवासी हरिओम पुत्र वीरपाल सिंह खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक एक माह पहले उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर उससे नाराज होकर अपने मायके शहबाजपुर चली गई थी। तब से वह अपने मायके में है लेकिन उसके जाने से हरिओम परेशान चल रहा था।
मंगलवार शाम छह बजे वह घर से खाना खाकर बाहर निकला था। उसके बाद वह घर नहीं आया। परिवार वाले उसे तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को कुछ लोग खेतों की ओर गए तो उन्होंने हरिओम का शव उसके ही खेत में पेड़ पर फंदे से लटका देखा। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराके परिवार वालों को सौंप दिया है।