कुंवरगांव,(बदायूं)। कस्बे में आज शाम एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत खराब होने पर परिवार वाले इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने बरेली रैफर कर दिया। बरेली में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने देर शाम दम तोड़ दिया।
घटना मंगलवार शाम लगभग चार बजे की है जहां कस्बे के वार्ड नंबर 2 निवासी राहुल पुत्र शकंर ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया जब राहुल की हालत बिगड़ी तब परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मना कर दिया तभी परिवार वालों ने युवक को बरेली किसी निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां राहुल ने देर शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है। राहुल के पिता कस्बे में ठेली चलाकर मजदूरी करते हैं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वाले जहर खाने की वजह नहीं बता पा रहे हैं।