बदायूं। घर से आटा उठाने समीपवर्ती गांव शेखूपुर आ रहे एक युवक को चीनी मिल के समीप तेज गति के ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव धमेई निवासी भगवान दास का 28 वर्षीय पुत्र नेमसिंह आज सुबह लगभग नौ बजेे अपने घर से खाना बनाने के लिए शेखूपुर स्थित एक चक्की से आटा लेने गया। बताते है कि लगभग साढ़े नौ बजे वह शेखूपुर पहुंचा ही था कि चीनी मिल के समीप पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उसे मय साइकिल के रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि वहां से गुजर रहे गांव धमेई निवासी कुछ ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दी जिस पर परिवार में कोहराम मच गया और मृतक नेम सिंह के चार मासूम बच्चें बिलख – बिलख कर रो पड़ेे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जें मंे लेने के बाद उसका पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें मंे लिया है जबकि चालक भागने में कामयाब हो गया। बताते है कि मृतक अपने घर में रोजगार कमाने वाला अकेला था। उसकी असमय हुई मौत से परिवार को झकझोर कर रख दिया है।