जनपद बदायूं

घर में सो रहे युवक को गोेली मार कर उतारा मौत के घाट, भांजे ने अपने ससुर के साथ दिया वारदात को अंजाम

बदायूं। जनपद के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव दादरा में बीती रात अपने घर पर बनी गौशाला में सो रहे एक युवक की सोते वक्त गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। हत्या का आरोप मृतक के भांजे और उसके ससुर पर लगाते हुए परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है और मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव दादरा निवासी उल्फत का 30 वर्षीय पुत्र रोहताश शनिवार की रात अपने घर के समीप बनी गौशाला में सो रहा था। बताते है कि रात लगभग 12 बजे रोहताश को सोते वक्त किसी ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि गोली और रोहताश की चीख सुन कर परिजन जागे और गौशाला की ओर दौड़ पड़े। परिजनों को देख मौके पर मौजूद दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। परिजनों ने युवक की हत्या की सूचना थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से हत्या और हत्यारों के बारे में जानकारी ली। बताते है कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहताश की हत्या संभल जनपद के थाना फैजपुर क्षेत्र के रजपुरा निवासी ब्रजेश और मोलनपुर निवासी उसके ससुर वीरपाल ने की है। पुलिस ने रोहताश के शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसे पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने भांजे और उसके ससुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की पृष्ठभूमि में बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले रोहताश के भांजे ब्रजेश ने अपने मामा से दो लाख रुपया उधार लिया था और अब रोहताश अपनी रकम वापस मांग रहा था। बताते है कि मामा को रकम न लौटानी पड़े इसके लिए ब्रजेश ने अपने ससुर के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!