दातागंज

अवैध शराब बनाते वक्त रंगें हाथों पकड़ा गया एक युवक, उपकरण भी बरामद

दातागंज,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज गांव शाहजहांपुर में छापामारी कर जंगल में शराब बना रहे एक युवक को मौके से बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बीस लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोेपी का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को सूचना मिली कि गांव शाहजहांपुर में अवैध रूप से शराब बनाने का काम चल रहा है और अवैध शराब जनमानस के लिए खतरा हो सकती है। इस सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम को आबकारी पुलिस के साथ छापामारी करने के निर्देश दिए। बताते है कि पुलिस ने गांव में पहुंच कर जंगल में छापामारी की तब एक युवक अवैध शराब बनाते वक्त रंगे हाथों पकड़ में आ गया। युवक ने अपना नाम राजेश पुत्र रामसिंह बताया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर बीस लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले से पूछताछ करने के बाद उसका संबंधित धाराओं में चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!