उझानी(बदायूं)। कछला स्थित गंगा नदी में परिजनों के साथ स्नान कर रही कासगंज की एक युवती का कुछ युवक वीडियो बनाने लगे, परिजनों ने युवकों का विरोध किया तब युवक मारपीट पर ऊतारू हो गए। इस दौरान युवकों ने परिजनों पर पथराव शुरू कर दिया जिससे घाट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस मामले का वीडियों किसी ने बना कर वायरल कर दिया इसके बाद से पुलिस पथराव करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है।
पथराव और मारपीट की घटना बुधवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कासगंज का एक परिवार गंगा स्नान करने कछला आया था। इस परिवार में शामिल एक युवती परिजनों के साथ गंगा स्नान कर रही थी इसी दौरान घाट पर मौजूद युवकों ने उक्त युवती का वीडियों बनाना शुरू कर दिया। बताते हैं कि जब परिजनों की नजर वीडियों बनाते युवकों पर पड़ी तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बताते हैं कि परिजनों के विरोध पर युवक मारपीट पर उतार आए, इसके बाद परिजनों ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक को पकड़ते देख अन्य युवकों ने पथराव शुरू कर दिया जिससे घाट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बताते हैं कि घाट पर मारपीट और पथराव की सूचना पर कछला चौकी पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक मामला रफा दफा हो चुका था। बताते हैं कि इस दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियों बना कर वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और पथराव करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है। इस मामले की सच्चाई जानने हेतु प्रभारी निरीक्षक को फोन किया गया मगर फोन काल कनैक्ट नही हो सकी।