बदायूं। जिले के थाना फैजगंज बेहटा के गांव भूड़ बिसौली में पिछले दिनों दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष के युवक ने खुलेआम तमंचा लहराया जिसकी दूसरे पक्ष के द्वारा वीडियो बना ली गयी। मामला पुलिस के पास पहुँचा तो दोनों पक्षों का सिर्फ शांति भंग में चालान कर इतिश्री कर ली गयी। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है। पुलिस अब जांच करने की बात कह रही है।
बताते हैं कि फैजगंज बेहटा के ग्राम भूड़ बिसौली में करीब तीन दिनों पूर्व एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच बच्चों मे हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों के बड़े लोगों में बबाल हो गया। इसी बीच एक पक्ष की ओर से युवक तमंचा निकालकर लहराता हुआ दूसरे पक्ष को धमकाता और गरियाता रहा। युवक की इस करतूत का दूसरे पक्ष ने वीडियो बना ली गयी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जाता है कि जब यह मामला पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस ने मामले की सही तरह से पड़ताल करने के बजाय तमंचा लहराने वाले युवक का सिर्फ शांतिभंग में चालान करके कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबध में जब थाना प्रभारी फैजगंज वेदपाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।