बदायूं। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष रूप से कराने के लिए अधिकारियों ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विकासखण्ड जगत के अन्तर्गत ग्राम नरऊ बुजुर्ग में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरुक किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने ग्राम प्रधान सहित गांव के अन्य मौजिज़ लोगों की जिम्मेदारी तय की है कि क्षेत्र में सकुशल मतदान सम्पन्न कराना है मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल रहे। किसी भी प्रकार का कोई भय या डर न हो। लोग सारे काम छोड़कर पहले मतदान करेंए महिलाएं वोट डालके आकर ही भोजन बनाएं। आपके वोट से गांव की तस्वीर संवरेगी। इसलिए मतदान अवश्य करें। पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है साथ ही शांति भंग और मुचलका पावंद भी कर रही है। खास तौर से पुलिस अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रही है। इस दौरान अवैध असलहा बेचने वालों के साथ कच्ची व नकली शराब और ड्रग बेचने वालों के खिलाफ अधिकारियों ने अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस विशेष तौर पर पूर्व मतदान के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ विशेष कार्रवाई कर रही है। इसी के साथ ही पुलिस ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर इन क्षेत्रों में खुफिया इकाई को भी अलर्ट किया है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष मतदान कराए जाने का भरोसा दिया। एसएसपी ने साफ कहा कि कोई भी खुराफात करने की कोशिश करे तो तत्काल वह उन्हें सूचना दें।