सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरानन एक युवक को बीस लीटर शराब और शराब बनाने उपकरणों समेत बंदी बनाने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिधौली का मजरा मौजपुर को बीस लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं मंे अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।