उझानी,(बदायूं)। नगर में रहने वाले एक युवक को शराब को रुपये न देना महंगा पड़ गया । शराब को रुपये न देने पर तीन युवको ने लाठी. डन्डों से निर्ममतापूर्वक पिटाई कर घायल कर दिया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी है।
मंगलवार को नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी सलीम पुत्र बाबू ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आज दोपहर नगर के संजरपुर रोड पर स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले संजय व दो अज्ञात युवक उससे शराब को पांच सौ रुपये मांगने लगे। जब उसने शराब को रुपये देने को मना कर दिया तो तीनों युवक आग.बबूला हो गये और उसे लाठी. डन्डो से पीटकर घायल कर दिया वहीं पुलिस ने घायल युवक का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।