उझानी,(बदायूं)। बाइक से अपने गांव लौट रहे एक ब्लाक कर्मी को बसौमा रेलवे फाटक के समीप एक युवक ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्लाक कर्मी को उपचार के लिए उझानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर न मिलने के कारण घटना की वजह स्पष्ट नही हो सकी है।
ब्लाक कर्मचारी रामदयाल आज रात लगभग नौ बजे के करीब अपने गांव बसौमा लौट रहे थेे। बताते है कि वह जैसे ही वह बसौमा रेलवे फाटक के समीप पहुंचे ही थे कि वहां अचानक आए एक युवक ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े। बताते है कि ब्लाक कर्मी के बेहोेश होने के बाद युवक फरार हो गया। बताते है कि वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने ब्लाक कर्मी को सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देख इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। युवक ने ब्लाक कर्मी पर हमला क्यों किया इसकी वजह स्पष्ट नही हो सकी है।
पुलिस सूचना मिली कि बसौमा रेलवे फाटक के समीप एक व्यक्ति घायल पड़ा है जिस पर पुलिस ने मौेके पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति पर किसी मुकेश नामक युवक ने हमला किया है अभी कोई तहरीर नही मिली है जिससे वजह का खुलासा नही हो सका है।
विशाल प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर उझानी