उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती छतुईया रेल फाटक के समीप बरेली कासगंज रेल मार्ग पर बीती देर शाम एक युवक की रेलगाड़ी से कट कर मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरहरपुर निवासी 26 वर्षीय हीरालाल पुत्र हेमराज की शुक्रवार की देर शाम बरेली-कासगंज रेल मार्ग के छतुईया रेलवे फाटक के समीप रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे की सूचना रेलगाड़ी के चालक और गार्ड ने उझानी स्टेशन मास्टर को दी तब स्टेशन मास्टर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हीरालाल के रेल से कटे शव को एक ओर हटवा कर उसकी शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। हीरालाल की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर उसका पीएम कराने के बाद शनिवार को परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक रेल पटरियों के पास क्या कर रहा था और उसने आत्महत्या की है या फिर वह रेल की चपेट में आकर मौत का शिकार बना है इसका जबाब न तो परिजन दे रहे हैं और न ही पुलिस।