उझानी

रेलगाड़ी से कट कर युवक की मौत, शिनाख्त नही, एक घंटे तक रूकी रही कासगंज टनकपुर पैसिंजर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेल मार्ग पर आज सुबह उझानी-छतुईया के बीच कासगंज जा रही यात्री रेलगाड़ी से कट कर एक युवक की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त न हो सकी है। युवक द्वारा आत्महत्या करने की चर्चा व्याप्त है। इस हादसे के चलते कासगंज से टनकपुर जा रही रेलगाड़ी एक घंटे तक बितरोई रेलवे स्टेशन पर रूकी रही जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे काशीपुर से कासगंज जा रही पैसिंजर यात्री रेलगाड़ी संख्या05335 के उझानी स्टेशन से छूटने के कुछ देर बाद ही बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर उझानी छतुईया के बीच 378/7 किलो मीटर पर पहुंची ही थी अचानक एक युवक गाड़ी आगे कूद गया जिससे उसकी कट कर दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे पर रेलगाड़ी के गार्ड ने गाड़ी रूकवा कर युवक की शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता नही मिली तब गार्ड ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी और शव को गाड़ी मंे रखवा कर छतुईया रेलवे फाटक के समीप उतार दिया। बताते है कि स्टेशन मास्टर ने रेलमार्ग पर युवक के कट जाने का मीमो कोतवाली पुलिस को भेजा तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर शिनाख्त न हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इस हादसे पर कासगंज से टनकपुर जा रही यात्री रेलगाड़ी को बितरोई स्टेशन पर रोकना पड़ा जिससे उक्त गाड़ी एक घंटे तक बितरोई स्टेशन पर खड़ी रही। एक घंटा लेट हो जाने पर बरेली की ओर जाने वाले यात्री भीषण गर्मी में परेशान रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!