जनपद बदायूं

ई रिक्शा की बैट्री चार्जिंग पर लगाते वक्त उतरे करंट से युवक की मौत

बदायूं। थाना उसावा क्षेत्र के गांव करौरी सैदपुर में गुरूवार की देर रात ई रिक्शा की बैटरी चार्जिंग पर लगाते समय एक युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। अचनाक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया है।
थाना क्षेत्र उसावां के ग्राम करौरी सैदपुर निवासी 30 वर्षीय रामदास पुत्र राम भरोसे गुरूवार की देर रात अपने घर पर ई रिक्शा की बैट्री चार्ज़िंग लगा रहा था इसी दौरान अचानक उतरे करंट ने रामदास को पकड़ लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताते है कि हादसे के दौरान मौके पर आसपास किसी के न होने से रामदास को बचाया न जा सका। इस हादसे की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस वक्त लगी जब गांव के आस पड़ोस के लोगों ने युवक के घर आवाज दी तो आहत न मिलने पर ग्रामीण आनन फानन में पड़ोसी की छत से युवक के मकान पर गये तो देखा तो युवक ई रिक्शा की बैट्री से चिपका हुआ था । इस हादसे से परिजनों मंे कोहराम मच गया। परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुुंची और शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया। यहां बताते चले कि मृतक की पत्नी शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल में रहने के बाद मायके चली गयी और वापस नही लौटी है। बताते है कि मृतक लंबे अर्से से अपनी ननिहाल में रहता था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!