उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आबकारी टीम के साथ कछला में छापामारी कर एक युवक को कच्ची शराब बनाते रंगे हाथों बंदी बनाया है। पुलिस ने मौके से 40 लीटर कच्ची शराब के अलावा लगभग ढाई सौ लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने बंदी बनाए गए युवक को जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कछला के वार्ड नम्बर 10 निवासी अरविंद पुत्र कन्हई राम कच्ची शराब बनाने का धंधा करता है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान वार्ड नम्बर दस गली नम्बर दो में छापामारा जहां अरविन्द को कच्ची शराब बनाते हुुए रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 40 लीटर बनी हुई कच्ची शराब और 240 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।