बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव बीते दिन कूड़ा डालने जा रही एक किशोरी के साथ उसके ही गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला। जिसके बाद पीड़िता के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ छेडछाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बीते दिन रविवार को सिर पर गोबर कूड़ा लेकर डालने के लिए जा रही थी। तभी गांव का अर्जुन पुत्र कालीचरन उसका पीछे.पीछे अश्लील हरकतें करने लगा और उसके साथ छेड़खानी की घटना को आमदा होने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।