उझानी

बाइकों की टक्कर में उझानी के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, दूसरी बाइक सवार युवक मौके से बाइक छोड़ हुआ गायब

उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की देर रात बाइक से अपनी बहन के घर से वापस उझानी लौट रहे एक बाइक सवार युवक बाइकों में आमने – सामने से हुुई टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर अचानक गायब हो गया। युवक की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो घर कोहराम मच गया और उसकी पत्नी बेसुध हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को जिला मुख्यालय पीएम को भेज दिया।

नगर के मौहल्ला गंजशहीदा कश्यप पुलिया के समीप रहने वाला 26 वर्षीय धर्मेन्द्र कश्यप शुक्रवार को अपने पिता के साथ बदायूं में रहने वाली अपनी बहन के यहां गया था। बताते है कि बहन के काफी रोकने के बाबजूद धर्मेन्द्र उसके घर नही रूका और लगभग रात पौने दस बजे बाइक से वापस उझानी आने के लिए निकल पड़ा। बताते है कि धर्मेन्द्र बाइक से लगभग दस बजे गांव जजपुरा मोड़ पर पहुुंचा ही था कि गांव की ओर से अचानक एक बाइक तेजी से उसकी बाइक के सामने आ गई जिससे दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर से युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और उसने दम तोड़ दिया। बताते है कि हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़ कर न जाने कहां गायब हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे वाहन चालकों और आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर पड़े युवक के शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया जहां उसे मोर्चरी में रखवा दिया गया। बताते है कि मृतक के पास से मिले फोन के आधार पुलिस ने उसकी शिनाख्त की और उसके परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया और उसकी पत्नी बेसुध हो गई। हादसे के बाद जब बहन और पिता को युवक की सड़क हादसे में मौत की जानकारी हुई तो वह बदहवास जिला अस्पताल पहुुंच गए। बताते है कि आज सुबह कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद युवक के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!