जनपद बदायूं

युवा वर्ग आगे आकर करें विकास की क्रांतिः वर्षा यादव

Up Namaste

बदायूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा जनपद स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवा संसद का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव व सांसद आंवला की प्रतिनिधि कुमारी कीर्ति कश्यप ने मां सरस्वती और विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया इस कार्यक्रम में 1285 युवाओं ने प्रतिभागिता की। जनपद स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव ने कहा कि हमारे देश में 60 प्रतिशत युवा जनसंख्या है इस प्रकार हमारा देश युवाओं का देश है। अतः युवाओं को आगे आकर अपने और देश की प्रगति के लिए रणनीति तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि जब भी कोई क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं तो युवाओं ने किए हैं अतः युवाओं को आगे बढ़कर विकास क्रांति करनी होगी। अध्यक्षता कर रही सांसद आंवला की प्रतिनिधि कीर्ति कश्यप ने कहा कि युवाओं का दायित्व है कि वह समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु आगे आएं उन्होंने कहा कि बेटी और बेटे में भेदभाव न करते हुए समानता का भाव रखें और बेटियों को अधिक सशक्त बनाए क्योंकि बेटियां ही मां-पत्नी और बहन है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण हेतु युवाओं से आगे आने की अपील की ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!