जनपद बदायूं

आक्सीजन के लिए नींब के पौधों का युवा मंच ने किया रोपण

बदायूं। ध्रुव देव गुप्ता के निर्देशन में युवा मंच संगठन के द्वारा कर भला . हो भला की मुहिम के तहत बदायूँ जिला अस्पताल के रक्तकोष में एकल रक्तदान श्रंखला के तहत द्वितीय रक्तदाता के रूप में युवा मंच संगठन के बदायूँ विधानसभा प्रभारी अजय दिवाकर के द्वारा स्वच्छिक रूप से रक्तदान किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा ज़िलामुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विजय बहादुर, नसीम खान, सिटी स्कैन इंचार्ज रजनेश कुमार, बरिष्ठ सिटी टेक्नीशियन, लिपिक विजय राज, एवं अनुज गुप्ता, के साथ ऑक्सीजन दाता बृक्ष नीम के पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा और हामिद रसूल के साथ घुमंतू जीव जंतुओं को 22वें दिन भी 4019 रोटी बदायूँ शहर में नगला माता के मंदिर, छोटे.बड़े सरकार, कचहरी परिषर, ज़िला अस्पताल, पनवड़िया मोहल्ले, शेखुपुर चीनी मिल, दातागंज तिराहे, सलारपुर रोड स्तिथ ईदगाह इत्यादि जगह पर रोटियों का सेवन कराकर तृप्त किया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!