उझानी

युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

Up Namaste

उझानी, (बदायूं)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा से मुलाकात कर उन्हंे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज समेत अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। सांसद ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि वह उनकी मांगों को केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे।
युवा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेेना के नेतृत्व में आज संगठन के पदाधिकारी सांसद बीएल वर्मा के आवास पर उनसे मिले और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवा व्यापारियों ने कहा है कि व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई जाए, व्यापाारियों के कोरोना काल के दौरान के बिजली बिल माफ किये जाए साथ ही व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोेषणा करने के अलावा मध्य एवं कमजोर व्यापारियों को तीन हजार रुपया महीने प्रदान किए जाए। पदाधिकारियों ने ज्ञापन में लिखा है कि व्यापारियों पर बैंक आदि के जो भी लोन है उन्हें चुकाने के लिए छह माह का समय बढ़ाया जाए और इस दौर का व्याज भी माफ किया जाए। पदाधिकारियों ने कहा है कि जिन व्यापारियों की मृत्यू कोरोना से हुई है उन्हें सरकार बीस लाख रुपया का मुआवजा प्रदान करें, इसके अलावा व्यापारियों के हित में बाजार का समय बढ़ाया जाए। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सांसद ने उनकी बात केन्द्र और प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर उदित वाष्र्णेय, विनीत जैन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!