उझानी

अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की गंगा में डूब कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आया बीएसएनल का एक कर्मी गंगा में स्नान करते वक्त गहरे में पानी में पहुंच कर डूब गया। हादसे के दौरान गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गंगा के जल से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है और उसकी पत्नी व बच्चें बेसुध हो गए हैं।

जनपद के उपनगर वजीरगंज निवासी 40 वर्षीय गौरव शर्मा आज अपने परिचित की मृत्यु हो जाने के बाद उसके अंतिम संस्कार में अपने भाई के साथ कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आया था। बताते हैं कि अंतिम संस्कार के उपरांत गौरव अपने भाई व अन्य साथ आए लोगों के साथ गंगा में स्नान करने लगा। बताते है कि गंगा में स्नान करते वक्त गौरव गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बताते हैं कि गौरव के गंगा में डूबते वक्त साथ आए लोगों ने शोर मचा कर गोताखोरों को बुलाया लेकिन तब तक गौरव गहरे पानी में समा चुका था। बताते है कि हादसे की सूचना पर कछला चैकी पुलिस भी मौके पर पहुचं गई और गोताखोरों को गौरव की तलाश में गंगा में उतारा। बताते है कि गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद गौरव को गंगा के पानी से निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गौरव की मौत की सूचना जब परिजनों को लगी तब परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी और बच्चें बेसुध हो गए हैं। मृतक बीएसएनएल में संविदा कर्मी था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!