जनपद बदायूं

खाता खुलवाने आए युवक और बैंक मैनेजर में हुई हूंकतांक, हेलमेट लगने से मैनेजर हुए चुटैल

कुंवरगांव,(बदायूं)। कस्बा के जिला सहकारी बैंक में खाता खुलवाने आए युवक और बैंक मैनेजर में हूंकतांक हो गई। बात बड़ी तो धक्का मुक्की होने लगी। मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर हैलमेट मार कर घायल करने का आरोप लगाया है जबकि युवक को कहना है कि मैनेजर ने उसके साथ अभद्रता की तो उसने विरोध किया तब मैनेजर ने उसे धक्का देकर बाहर निकालना शुरू कर दिया जिसमें उसके हाथ का हेलमेट मैनेजर को लग गया।
बताया जाता है कि ग्राम खासपुर गौंटिया निवासी प्रेमशंकर बुधवार को बैंक में स्वयं साहता समूह का खाता खुलवाने आए थे जिस पर बैंक मैनेजर सुधीर कुमार भारती उनके कागजों में कमियां पर कमियां निकाले जा रहे थे। मैनेजर के व्यवहार पर युवक ने विरोध जताया तब दोनों में कहा सुनी होने लगी जिसके बाद मैनेजर ने प्रेमशंकर को धक्के मारकर बैंक से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे तब प्रेमशंकर गिरते गिरते बच गए और हाथ में लगा हैल्मेट मैनेजर के सिर में लग गया जिससे वह घायल हो गए। जिला सहकारी बैंक मैनेजर सुधीर कुमार भारती ने आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है कि खासपुर गौंटिया निवासी प्रेमशंकर स्वयं साहयता समूह का खाता खुलवाने बैंक आए थे जिनके कागजों पर पदाधिकारियों के हस्ताक्षर अपूर्ण थे इसलिए उनसे अगले दिन पूर्ण कागज करके लाने के लिए कहा गया था जिस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे और उन्होंने मैनेजर के सिर में हैल्मेट मार दिया जिससे वह घायल हो गए । मैनेजर सुधीर कुमार भारती ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है । खाताधरकों का कहना है कि बैंक मैनेजर का व्यवहार खाताधारकों के प्रति ठीक नहीं है और आए दिन किसी न किसी से विवाद होता रहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!