उझानी

बाइक की चपेट में आए युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा

उझानी,(बदायूं)। बीती देर शाम दुकान से अपने घर लौट रहे एक युवक को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख कर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

रविवार को नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी 40 वर्षीय यामीन पुत्र नब्वी कछला रोड पर लोहे की वैल्डिंग की दुकान पर मजदूरी करते है।शाम को जब वह दुकान से अपने घर पैदल जा रहे थे। वह जैसे ही कछला रोड पर जैन धर्मकांटा के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने के बाद यामीन सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये।ट्क्कर मारने के बाद बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने बाइक सवार को पकड़ लिया। दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल यामीन को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां घायल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं भीड़ ने बाइक सवार को पुलिस के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!