उझानी

बैग चोरी के शक में पीएसी के जवानों की बर्बरता का शिकार बने कछला के युवकों ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। गत दिन पीएसी के जवान का बैग चोरी हो जाने के बाद जवानों ने शक के आधार पर कुछ युवकों को उठा कर उनके साथ बर्बरता की हदें पार कर दी। पीएसी के जवानों से वामुश्किल छूटे युवकों ने आज कछला चौकी पर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर पीएसी के जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने जवानों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नाम दी गई तहरीर में कछला निवासी युवकों नन्हें पुत्र शेर सिंह, पप्पू पुत्र चंद्रपाल, अनिल पुत्र रामविलास, राहुल पुत्र सुनील, महेश, फूल सिंह पुत्र सुरेश ने पुलिस को सौपी गई तहरीर में पीएसी के जवानों पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। पीड़ित युवकों ने तहरीर में लिखा है कि पीएसी के जवान का बैग चोरी हो जाने के बाद पीएसी के जवान बुलट बाइक पर उन्हें बैठा कर राधेलाल इंटर कालेज ले गए जहां उन्होंने हम सब जमकर पिटाई की जिससे उनके गुम चोटें आई है। युवकों ने तहरीर में लिखा हैं कि जवानों ने हम सब के सिरों को बाल्टी में पानी भर कर उसमें कई बार डुबोया जिससे वह मरते-मरते बचे हैं। पीड़ित युवकों का कहना है कि पीएसी जवानों ने बर्बरता की हदें पार कर दी। उन्होंने पुलिस से पीएसी के जवानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कोतवाली पुलिस से की है। तहरीर को लेकर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने जब जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तहरीर की जानकारी उनके संज्ञान में नही है वही कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि तहरीर आने की उन्हें सिर्फ जानकारी है तहरीर देखी नही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!