बदायूं । युवा मंच संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज कोरोना महामारी के मद्देनजर आज जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया वही आक्सीजनदाता पीपल के पौधों का रोपण किया। संगठन के जिलाध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि उनकी मुहिम कर भला – हो भला को निरंतर बल मिल रहा है और अन्य समाजसेवी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चल रही मुहिम के तहत जिला अस्पताल के रक्तकोष में एकल रक्तदान श्रंखला के तहत चौथे रक्तदाता के रूप में युवा मंच संगठन के शेखुपुर विधानसभा प्रभारी विराज पाठक ने स्वच्छिक रूप से रक्तदान किया तथा ऑक्सीजन दाता पीपल के बृक्षों का पौधारोपण कृष्ण कुमार कश्यप सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी व समाज सेवी नितिन शर्मा के द्वारा पोस्टपार्टम हाऊस के समक्ष किया गया । तदोपरांत बदायूँ शहर के अलावा कछला गंगा घाट शुकर क्षेत्र सोरों में पवन जोशी मोनू पंडित के द्वारा घुमंतू जीव जंतुओं को 23वें दिन भी 4202 रोटी ख़िलायीं गयीं । मुहिम को बल और साथ देने वालो में प्रमुख रुप से युवा मंच संगठन के ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा, रमन पटेल, सोहेल खान, हामिद रसूल आदि लोग थे।