उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं संसदीय सीट पर हुआ 54.54 प्रतिशत मतदान, वर्ष 2019 के अपेक्षा कम हुआ मतदान

Up Namaste

बदायूं। लोकसभा चुनाव की श्रंखला में तीसरे चरण में बदायूं लोकसभा सीट के लिए मतदान कराया गया। शाम छह बजे तक मतदान का समय समाप्त होने तक केवल 54.32 प्रतिशत ही मतदान हो सका जो वर्ष 2019 की तुलना में कम बताया जा रहा है। कम मतदान को लेकर भाजपा समेत अन्य प्रमुख दलों के माथे पर चिंता की लकीर नजर आने लगी है।

तीसरे चरण के लिए बदायूं संसदीय सीट पर मंगलवार को मतदान भारी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक सभी छह विधानसभाओं में 54.54 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर प्रेक्षक समेत चुनाव में लगे अधिकारियों की लगातार नजर बनी रही जिसके चलते मतदान के दौरान किसी प्रकार का वाद-विवाद नही पनप सका हालांकि सपा की ओर से प्रशासन पर तमाम आरोप लगाए गए। जनपद में सुबह 11 बजे तक 25.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की संख्या घट रही है। हालांकि सुबह के समय कई जगहों पर लोगों को लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ी। कुछ जगहों पर बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मतदान किया। शाम तक मतदान केन्द्रों पर बने बूथों पर मतदाताओं की कमी देखी गई।

बड़ी तादात में वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदान केन्द्रों से लौटे वोटर
कम मतदान के पीछे मतदान केन्द्रों पर बड़ी तादात में पहुंचे वोटरों को जब वोटर लिस्ट में नाम नही मिला तो वह मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। इन वोटरों की समस्या का निदान कराने के लिए न तो प्रशासनिक स्तर पर और न ही पार्टी स्तर पर कोई ऐसा व्यक्ति नही मिला जो बैरंग वापस लौटे वोटरों का वोट डलवाने में मदद कर पाते हालांकि कई जागरूक नागरिकों ने चुनाव आयोग के ऐप का सहयोग लेकर कई वोटरों के वोट डलवाने में मदद की थी।

प्रशासन की तमाम कोशिशें भी मतदान प्रतिशत को नही बढ़वा सकी
चुनाव आयोग के निर्देश थे कि प्रत्येक बूथ पर अधिकाधिक मतदान होना चाहिए और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर चुनाव घोषित होने के बाद से प्रयास शुरू हो गए थे लेकिन यह प्रयास सार्थक रूप से नही किए गए जिससे मतदान का प्रतिशत जो होना चाहिए था वह नही हो सका। पार्टियों और स्कूल कालेज स्तर पर भी वोट के लिए जागरूक किया गया मगर सफलता का नतीजा सबके सामने है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!