उझानी

उझानी में बाइक की टक्कर से घायल छात्रा अस्पताल में तड़पती रही, कई घंटे नही आया डाक्टर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर लौट रही साइकिल सवार छात्रा को बाइक ने टक्कर मार दी। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी लाए जहां वह इमरजेंसी में घंटो दर्द से तड़पती रही लेकिन उपचार के लिए डाक्टर नही आया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौली निवासी श्यामपाल की 13 वर्षीय बेटी क्रांति उझानी के अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में 9 वीं क्लास की छात्रा है। आज सुबह 11 बजे के समीप जब वह स्कूल से साइकिल द्वारा अपने गांव जा रही थी तभी गांव के समीप पीपल महाराज मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी । बाइक की टक्कर से साइकिल पर सवार छात्रा घायल हो गई वहीं साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड लिया और छात्रा के परिजनों को सूचना दी । सूचना पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन छात्रा के इलाज के लिए कई घंटे डाक्टर उपलब्ध नही हो सका। अस्पताल कर्मी भी डाक्टर का इंतजार करते रहे। इस मामले में पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डा. राजकुमार गंगवार ने बताया कि इमरजेंसी में डा. महेश की डियूटी है लेकिन वह क्यों नही आए है अभी दिखवाते है। जब उनसे पूछा गया कि क्या अन्य कोई डाक्टर अस्पताल में नही है तो वह चुप्पी साध गए। उझानी अस्पताल में डाक्टरों की मनमानी मरीजों विशेषकर घायलो पर भारी पड़ने लगी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!