उत्तर प्रदेशबरेली

सर्तकता पूर्वक कार्य करते हुए रेल दुर्घटना को रोकने में सहायक बने रेल कर्मियों को किया गया सम्मानित

Up Namaste

बरेली। अपने काम को जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से करने वाले कई रेल कर्मियों को आज समारोह पूर्वक मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सम्मानित किया और कहा कि उनकी सजगता से रेल यातायात संरक्षात्मक तरीके से संचालित हो सका।

ट्रैकमेन्टेनर रेशपाल एवं करन चौहान ने 1 फरवरी को ड्यूटी के दौरान देखा कि ब्लाक सेक्शन मकरन्दपुर-घटपुरी में किमी संख्या 349/149 के पास एक रेल वेल्ड फ्रेक्चर हो गया है। श्री रेशपाल एवं श्री करन चौहान द्वारा रेल वेल्ड फ्रेक्चर की सूचना तत्काल नजदीक स्टेशन मास्टर एवं अपने सीनियर सेक्शन इन्जीनियर (रेलपथ), बदायूँ को देकर संरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए रेल यातायात का संचालन संरक्षित तरीके से सुनिश्चित किया। बरेली श्याम बाबू, ट्रैकमेन्टेनर (कीमैन के पद पर कार्यरत) ने 11 जनवरी को ड्यूटी के दौरान पाया कि ब्लाक सेक्शन मुरसान-सोनई में किमी संख्या 325/10-11 में एक रेल वेल्ड फ्रेक्चर हो गया है। श्री श्याम बाबू ने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया तथा संरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए रेल यातायात का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया।

आशीष कुमार, ट्रैकमेन्टेनर (कीमैन के पद पर कार्यरत) ने 8 जनवरी को ड्यूटी के दौरान देखा कि ब्लाक भोजीपुरा-सेथल में किमी संख्या 293/14-294/1 में बॉयी व दॉयी रेल के लगभग 42 नग ई.आर.सी. क्लिप निकल गये हैं। श्री आशीष कुमार तत्काल समपार संख्या 225/सी (इंजीनियरिंग) के गेटमैन एवं सीनियर सेक्शन इन्जीनियर (रेलपथ), पीलीभीत को सूचित किया तथा संरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए उन्होंने रेल यातायात का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया।

इज्जतनगर मंडल के उक्त कर्मचारियों की सूझ-बूझ एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण रेल संचालन सुचारू रूप से हो सका। इनके कर्त्तव्य के प्रति निष्ठा, जागरूकता, कर्मठता एवं सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ट्रैकमेंटेनर्स सर्वश्री श्याम बाबू, श्री रेशपाल, श्री करन चौहान एवं श्री आशीष कुमार प्रत्येक को 2000/-(दो हजार रूपये) का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!