उझानी(बदायूं)। भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उझानी में महापंचायत आयोजित कर प्रदेश सरकार से किसानों को सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त करने और आवारा गौवंशों समेत अन्य पशुओं को आश्रय स्थल तक पहुंचाने की मांग करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।
नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी मासिक महापंचायत आहूत की और किसानों की समस्याओं पर विचार किया। पंचायत मंे मंडल अध्यक्ष अनवीर सिंह वर्मा ने सरकार से किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त करने, आवारा गौवंशों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने और ग्राम प्रधान समेत प्रशासन द्वारा गौशालाओं में धांधली की जांच कराने, किसान आयोग गठन करने और उसमें पदाधिकारी से लेकर सदस्यों के रूप में किसानों को नामित करने के प्रस्ताव रखे जिसे पंचायत मंे स्वीकार कर लिया गया।
प्रस्तावों को एक ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर सर्वेन्द्र, लटूरी, वाहिद, तसलीम, सूरज मौर्य, शमशाद अली, मेहरबान, मुरारी, लतीफ समेत बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।




