जनपद बदायूं

जिला प्रशासन का दावा जनपद में 6345.399 गेहू एवं 4230.266 मै0 टन चावल का आवंटन

Up Namaste

बदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा विभागीय पोर्टल पर अकिंत पात्र गृहस्थी यूनिट की संख्या ;एन0आई0सी0 रिपोर्टद्ध दिनांक 01.05.2021 के आधार पर जनपद बदायॅू को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह जुलाई 2021 ;उठान माह जून21 हेतु अन्त्योदय योजना के तहत प्रचलित 45221 राशनकार्डो के सापेक्ष 20 कि0ग्रा0 गेहॅू, 15 कि0ग्रा0 चावल प्रति राशनकार्ड की दर से 904.420 मै0 टन गेहॅू 678.315 मै0टन चावल एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्र्तगत 2115133 यूनिटों के सापेक्ष प्रति यूनिट 03 कि0ग्रा0 गेहॅू एवं 02 कि0ग्रा0 चावल की दर से 6345.399 मै0टन गेहॅू. एवं 4230.266 मै0 टन चावल का आवंटन किया गया है।
प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि खाद्यान्न का डायवर्जन एवं कालाबाजारी आदि न हो। आवंटित खाद्यान्न का वितरण शासनादेशों द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार पर्यवेक्षण अधिकारी के समक्ष किया जाएगा। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता को गम्भीरता से लिया जाएगा। आवंटित खाद्यान्न का उपयोगिता प्रमाण.पत्र पूर्व प्रेषित प्रारूप में माह की अन्तिम तारीख को जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!