जनपद बदायूं

संक्रिमतों की सेवा करने पर कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

Up Namaste

बदायूं। गौरव क्लब, शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूं गौरव महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी काल में कोविड.19 हेल्प सेंटर के संस्थापक हाजी रईस अहमद की कोरोना वॉरियर्स टीम इलेवन को मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने पर फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा एवं बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव वीरेंद्र कुमार ने कोरोना महामारी काल में कोरोना मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए कोरोना वॉरियर्स इलेवन टीम की हेड नाजली खान, सोहिल सैफी, कमर आलम, हसीब खान, शोबी खान, अखलाक हुसैन, जुबैर, डॉ इमरान एवं राहुल को फूलमालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गौरव पाठक, रितेश उपाध्याय, विभांशु दत्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!