उझानीजनपद बदायूं

दहेमू के प्राथमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति ने जमाया रंग, पुरस्कृत हुए

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ जिसमंे परीक्षाफल का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति पर मौजूद शिक्षकों के अलावा ग्रामीण भी झूमते नजर आ रहे थे।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी प्रशांत राठौर ने अतिथियों के साथ दीप जला कर कराया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय और राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने सर्व प्रथम वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया और सभी विद्यार्थियों का आगामी शिक्षा के लिए मार्ग दर्शन किया। स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को खंड शिक्षाधिकारी ने पुरस्कृत किया और कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, विद्यालय के शिक्षक इसी मनोयोग से कार्य करते हुए विद्यालय को शिखर तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें बच्चों ने मनभावक प्रस्तुतियां देकर सभी का तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया वही नन्ही छात्रा डिम्पल एवं अवनेश द्वारा की गई प्रस्तुति कान्हा संग होली खेलूंगी की प्रस्तुति पर मौजूद जनमानस झूमता नजर आ रहा था। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, अजय पाल, दुर्गा रानी, रेखा रानी, खुशबू, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!