उझानीजनपद बदायूं

उझानीः यात्रियों से भरी बस की ट्रक से सीधी टक्कर, दो की मौत, दर्जनों घायल, आधी रात के बाद हाइवे पर मची चीत्कार

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे के गांव बसौमा मोड़ पर आधी रात के बाद उस समय हाइवे यात्रियों के चीत्कार से दहल उठा जब बरेली से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस की सीधी टक्कर ट्रक से हो गई। इस भयावह हादसे में बरेली के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए है जिसमें आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मेडीकल कालेज भेजे गए घायलो को उनके परिजन अपने साथ बेहतर इलाज को ले गए है जबकि पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराया है।

बरेली से जयपुर चलने वाली निजी डबल डेकर बस शनिवार को बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत अन्य स्थानों के यात्रियों को भर कर जयपुर के लिए निकली थी। बताते हैं कि साढ़े 12 बजे के करीब बस बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी के गांव बसौमा मोड़ पर पहुंची ही थी कि अचानक साइड में चल रहे एक ट्रक से बस की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चें उड़ गए और हाइवे यात्रियों की चीत्कार से गुंज उठा। हादसे पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस के अंदर फंसे घायलो को निकलना शुरू कर दिया। बताते हैं कि बस हादसे में बस के दरवाजे तक बंद से हो गए थे जिससे पुलिस को घायलो को निकालने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।

पुलिस की सूचना पर पूरे जिले की एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलो को उपचार के लिए मेडीकल कालेज पहुंचाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की माने तब बस में लगभग साठ से सत्तर यात्री मौजूद थे जिसमें पुलिस ने दो यात्रियों को मृत अवस्था में निकाला और अन्य यात्री लहूलुहान हालत में थे। मृतकों की पहचान बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के रामलला गौटिया मौहल्ला निवासी राहिद पुत्र अख्तर खां और शेरगढ़ निवासी आसिफ पुत्र छुट्टन के रूप में हुई है जबकि घायलो की पहचान बरेली निवासी तोसीफ खां, शरीफ, वेदराम, वकील, सलीम, आजम, अफसार, शाहरूख, अफसर, इमत्यिाज, रिजवान, उस्मान, पीलीभीत निवासी राहुल, दीपक, जीशान के रूप में पहचाने गए है। बताते हैं कि अन्य घायलो को मेडीकल कालेज पहुंचे उनके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए है। बस में सवार लगभग सभी यात्री अपनी रोजी रोटी की तलाश में जयपुर जा रहे थे वहां से वह राजस्थान के अन्य शहरों को रवाना होते जहां वह मजदूरी, नौकरी आदि कर सके लेकिन इन यात्रियों को क्या पता था कि वह रास्ते मंे हादसे का शिकार बन जाएंगे।

तेज गति में ओवरटेक करने पर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस
उझानी में बीएम हाइवे पर हुए हादसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बस की गति काफी तेज रही होगी और इसी दौरान बस चालक ने आगे चल रहे किसी वाहन से आगे निकलने के लिए ओवरटेक किया होगा जिससे विपरीत दिशा में धीरे बदायूं की ओर आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई और भयावह हादसा घटित हो गया।

घायल गुलफिशा के पति की हुई है मौत, परिजनों ने नही दी जानकारी
बस-ट्रक की टक्कर में बरेली की रामलला गौटिया निवासी मृतक राहिद अपनी पत्नी गुलफिशा के साथ मेहनत मजदूरी करने जयपुर जा रहा था। गरीब परिवार के राहिद को क्या पता था कि रास्ते में काल का शिकार बन जाएगा। मेडीकल कालेज में भर्ती गुलफिशा को परिजनों ने उसके पति की मौत की सूचना इसलिए नही दी है कि वह अभी पति की मौत का सदमा सहन करने की स्थिति में नही है।

भाई की मौत पर जयपुर से आया था बरेली निवासी यह दंपति
राहिद और उसकी पत्नी गुलफिशा तीन महीने पहले राहिद के भाई की मौत पर ईद के त्यौहार पर बरेली अपने घर आया था। बताते हैं कि भाई की मौत के बाद परिजनों ने उसे बरेली में काम धंधे की सलाह दी लेकिन बरेली में काम न मिल पाने के कारण राहित लगभग तीन माह बाद वापस जयपुर जाने को निकला लेकिन वह भी मौत का शिकार बन गया। परिवार में तीन महीने में दो सगे भाईयों की मौत से कोहराम मचा हुआ है और उनकी आंखों से आंसू रूकने के नाम नही ले रहे है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!