उझानी(बदायूं)। नगर के मुख्य बाजार में एक दुकान की छत पर रखे जनैटर में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदार और नागरिकों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। आगजनी के दौरान आसपास की दुकानों के शटर गिर गए।
नगर के मुख्य बाजार कछला रोड की एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान के ऊपर रखे जनैटर में गुरूवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे अचानक आग लग गई। जनैटर में लगी आग ने जब तेज हवाओं के कारण विकराल रूप धारण किया जब दुकानदार को आग की जानकारी हुई और वह अन्य दुकानदारों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। दुकानदार और नागरिकों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताते हैं कि आग पर अगर काबू न पाया जाता तब समीप एक और दुकान की छत पर रखे जनैटर और एसी भी आग की चपेट में आ सकती थी साथ ही दुकान के लिंटर को भी खतरा पैदा हो गया था।
आगजनी के दौरान आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर सुरक्षा के लिहाज से गिरा दिए वही मुख्य बाजार में आगजनी के चलते एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताते हैं कि दुकान ने आग लगने से पूर्व जनैटर की मरम्मत कराई थी और आगजनी के वक्त जनैटर चालू हालत में था। आगजनी से किसी प्रकार का नुकसान न होने पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।