बदायूं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को बदायूं पहुंच कर यहां की जनता से भावनात्मक रिश्ता बनाते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 10 साल तक सोनिया, मनमोहन की सरकार चली तब आलिया, मालिया और जमालिया आते थे और बम फेंककर चले जाते थे लेकिन मोदी सरकार में आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं।
भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में इस्लामियां इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में अमित शाह का पूरा भाषण हिंदुत्व पर फोकस रहा। जनता को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की याद दिलाते हुए कहा कि मंदिर बनने पर देशवासी खुश हो रहे हैं, हमने अखिलेश और डिंपल बहन को निमंत्रण दिया था साथ राहुल बाबा और प्रियंका को भी बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं। कहा- आपको पता है कि उनका वोट बैंक कौन सा है लेकिन उनको डरना है तो डरें हम उस वोट बैंक से नहीं डरते। उन्होंने अयोध्या समेत काशी, केदारनाथ और बद्रीनाथ को भी शामिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी आस्था के केंद्रों को उर्जावान बनाने का काम किया है। जनता से सवाल किया, कि ये कांग्रेस, सपा, बसपा कर सकती है क्या ? ये भी पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं। शाह बोले- खरगे कहते हैं कि राजस्थान और यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना देना। बोले- खरगे जी आप नहीं जानते कि बदायूं का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है।
अमित शाह ने जनता से सवाल किया के आपको कोरोना का टीका लगा या नहीं, किसी का 25 पैसा भी लगा क्या। मोदी ने टीके लगवाकर जनता को सुरक्षित किया। अखिलेश के बारे में कहा कि जो कहते थे टीका नहीं लगवाएंगे, उन्होंने भी जब सबको लगवाते देखा तो वह भी डिंपल भाभी को लेकर रात में लगवा आए। सपा के परिवारवाद पर प्रहार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सपा ने पांच यादव प्रत्याशी परिवार से दिए हैं बदायूं वाले यादवों का नंबर कब आएगा ? श्री शाह ने प्रदेश सरकार के बारे में कहा कि पहले कांवड़ यात्रा रुकती थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पलायन होता था लेकिन जब से योगी मुख्यमंत्री बने हैं तब से गुंडे यहां से पलायन कर रहे हैं। जब सपा की सरकार थी तो यहां कट्टे बनते थे। अब यहां तोप और गोले बन रहे हैं, जिनसे पाकिस्तान डरा हुआ है। अपने भाषण में गंगा एक्सप्रेस वे समेत सरकार की सभी योजनाओं से जनता को मिल रहे लाभ पर भी शाह का पूरा फोकस रहा। गृहमंत्री ने जनता से यह भी पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं।