उझानी(बदायूं)। कछला स्थित पवित्र गंगा नदी के तट मंगलवार को कासगंज जनपद के एक ही परिवार के आधा दर्जन बच्चें गंगा में स्नान करते वक्त डूब गए। शोर शराबा होने पर जुटे गोताखोरों ने तीन युवतियों समेत पांच को जीवित गंगा के जल निकाल लिया जबकि एक किशोर पानी में डूब कर लापता हो गया। हादसे के बाद परिजनों ने किशोर की तलाश में लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए बरेली-मथुरा हाइवे पर जाम लगा दिया जिसे उपजिलाधिकारी और सीओ उझानी ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को समझाबुझा कर खुलवा दिया। पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुला कर गंगा नदी में उतारा है। देर शाम तक गंगा में लापता हुए किशोर का कोई पता नही चल सका है।
कासगंज जनपद के मौहल्ला गणेश कालोनी निवासी धर्मेन्द्र शर्मा का परिवार मंगलवार को गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर आया हुआ था। बताते हैं कि परिवार के बच्चें, 12 वर्षीय पीयूष, 18 वर्षीय रिया, 13 वर्षीय सिया, 18 वर्षीय पायल के अलावा अभिषेक वशिष्ठ और गौरव सक्सेना नामक किशोर कासगंज छोर पर गंगा में स्नान कर रहे थे। बताते हैं कि स्नान करते वक्त सभी बच्चें अचानक से गंगा में डूबने लगे। डूबते बच्चों पर उनके परिजनों की अचानक नजर पड़ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर घाट पर मौजूद गोताखोर आ गए और वह गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने गंगा में डूबे पीयूष को छोड़ कर सभी बच्चों को जीवित गंगा से निकाल लिया मगर पीयूष का काफी तलाशने पर भी कोई पता न चल सका।
एक ही परिवार के आधा दर्जन बच्चों के गंगा में डूबने की सूचना पर कछला चौकी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने भी गंगा में डूबे पीयूष को तलाश कराने के लिए गोताखोरों को गंगा नदी में उतारा। बताते हैं कि पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके बच्चें को तलाशने में लाहपरवाही बरती जा रही है और इसी को लेकर उन्होंने बरेली मथुरा हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा तहसीलदार, उपजिलाधिकारी और सीओ उझानी पहुंच गए और पीड़ित परिवार को समझाबुझा कर किसी तरह से जाम खुलवाया। अधिकारियों ने गंगा में डूबे पीयूष की तलाश में एसडीआरएफ की टीम को बरेली से बुलवा लिया। एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा नदी में उतर कर पीयूष की तलाश शुरू कर दी है। गंगा में डूबे बच्चों की तलाश में पीएसी एटा की वटालियन भी कछला पहुंच गई है और वह गंगा के जल में पीयूष को तलाश करने में लग गई है।
अचानक आई एक भंवर और सभी बच्चें अलग होकर डूबने लगे
गंगा में डूबने के बाद नया जीवन पाने वाली रिया ने मोबाइल बातचीत पर बताया कि हमारा परिवार गंगा स्नान करने आया था और परिवार के सभी बच्चें एक साथ स्नान कर रहे थे। रिया ने बताया कि गंगा के शांत जल में अचानक एक भंवर आई और हम सब अलग-अलग होकर डूबने लगे। रिया ने बताया कि उसके समेत पांच बच्चों को तो निकाल लिया गया मगर हम सब के प्रिय पीयूष गंगा में डूब गया और वह शाम तक नही मिल सका है।