उझानीजनपद बदायूं

उझानी में हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, एक की मौत 25 से अधिक घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाइवे पर मंगलवार की तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप एक किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे आगे बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए समीप के ही राजकीय मेडीकल कालेज इलाज को भेजा है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

उघैती थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर सराय के रहने वाले ग्रामीण बीते दिनों एक पिकअप में सवार होकर मां पूर्णागीरि के दर्शन के लिए टनकपुर गए थे। बताते हैं कि सभी श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर सोमवार की रात वापस अपने गांव आने के लिए टनकपुर से चले थे। बताते हैं कि मंगलवार की तड़के पिकअप उझानी क्षेत्र में बीएम हाइवे के गांव बसौमा के समीप एक किनारे खड़े ट्रक के पीछे से जा घुसी। पिकअप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चें उड़ गए और उसमें सवार श्रद्धालुओं मंे चीख पुकार मच गई। बताते हैं कि हादसे पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और तब पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलो को पिकअप से निकाल कर समीप के ही राजकीय मेडीकल कालेज इलाज को भेज दिया।

पुलिस को इस दौरान पिकअप में आगे की सीट पर एक युवक मृत अवस्था में मिला जिसकी पहचान 25 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र बादाम सिंह निवासी भवानीपुर सराय थाना उघैती के रूप में हुई जबकि घायलो में राम सिंह पुत्र दयाराम, वीरपाल पुत्र दयाराम, रामगोपाल पुत्र महताब, कालीचरन पुत्र खुशीराम, योगेश पुत्र रामवीर, संजीव कुमार पुत्र सरनाम, रवि पुत्र राजेश, सत्यवीर पुत्र छन्नू, विशाल पुत्र धर्मेंद्र, गुड्डू पुत्र पप्पू, राणा प्रताप पुत्र सूरज, ओमवीर पुत्र पप्पू, करन सिंह पुत्र विद्याराम, सुरेंद्र पुत्र , भूषण, मुकेश पुत्र देवेंद्र, रूप किशोर पुत्र केदारी सिंह, राजेश पुत्र रामबहादुर, दुर्जेंद्र पुत्र भरत सिंह, आदेश पुत्र गोवर्धन, रमेश पुत्र रामभरोसे, अर्जुन पुत्र दीनदयाल, पवन पुत्र ब्रजेंद्र, प्रवीण पुत्र ननकू आदि का इलाज कराया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!