उझानी(बदायूं)। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों का जलवा कायम रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा में ब्लूमिंगडेल की उझानी निवासी छात्रा गौरी गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। गौरी नगर के व्यापारी धीरज गुप्ता की पुत्री है। गौरी ने एकाउंटेंसी में सौ में से सौ नम्बर हासिल कर जिले में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। गौरी चार्टर एकाउंटेट बनने की इच्छा रखती हैं।