उझानी

बदायूं के धर्मा सेवा ट्रस्ट ने लिया कुष्ठ रोगियों के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा

Up Namaste

कछला,(बदायूं)। धर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राधा प्रताप सिंह की अगुआई में तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने कछला स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंच कर कुष्ठ रोगियों के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लेते हुए पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्च को वहन करने का संकल्प जताया।

कुष्ठ आश्रम में आयोजित एक समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष और पदाधिकारीगणों ने संकल्प लेते हुये कहा कि वह आश्रम के सभी बच्चों की पढ़ाई अपने ट्रस्ट के माध्यम से करायेंगे। पढ़ाई पर होने बाले सभी खर्च जैसे स्कूल फीस, बस का किराया, ड्रेस एवं कपड़े आदि का खर्च भी ट्रस्ट उठायेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बच्चों के माता पिता से आग्रह किया कि वह इन बच्चों से भीख मांगने का कार्य नहीं करायें। ट्रस्ट ने बच्चों को जूते, मौजे, बैग आदि सामान भी उपलब्ध कराया और बच्चों का उत्साह बर्धन करने के लिए उन्हे पढ़ाई करने के लिए कुर्सी, मेज भी उपलब्ध कराने को कहा।

इस अवसर पर नगर पंचायत चौयरमैन जगदीश सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दक्ष प्रताप सिंह, हेमा सिंह, नम्रता सिंह, विराट प्रताप सिंह, प्रभारी लिपिक कुलदीप कश्यप, नीरज आदि उपस्थित रहे।
कछला से देवेन्द्र कश्यप की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!