बदायूं 26 अप्रैल। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को सिंचाई विभाग बाढ़खण्ड द्वारा कराए जा रहे बाढ़ प्रबंधन हेतु कराए जा रहे कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जनपद में बाढ़ से बचाव के लिए कराया जा रहे कटान रोधी व अन्य कार्यों को प्रत्येक दशा में जून 2025 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील सदर के चंदनपुर हुसैनपुर तटबंध पर ग्राम ढाक नगला में लगभग 3.6 करोड़ रुपए से कराए जा रहे कार्यों व तहसील सहसवान के गंगा महावा तटबंध पर ग्राम नगला बरन अन्तर्गत लगभग 3.46 करोड़ रुपए के कार्याें तथा ग्राम नगला कोतल में लगभग 1.21 करोड़ रुपए से बाढ़ प्रबंधन हेतु कराए जा रहे कटान रोधी व अन्य कार्याें का निरीक्षण किया। कहा कि सभी कार्य जून के प्रथम सप्ताह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाने चाहिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी ग्राम पूर्व में बाढ़ से पीड़ित रहे हैं उन सभी ग्रामों के किसानों का शत प्रतिशत फसल बीमा अवश्य कराया जाए ताकि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर उनको मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह परस्पर विभागीय समन्वय व माइक्रो प्लान के साथ कार्य करें तथा ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान को अपडेट रखें तथा ग्राम वासियों के लगातार संपर्क में रहे।
अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग बाढ़खंड उमेश चंद्र ने बताया कि जनपद में वर्तमान में आठ बाढ़ प्रबंधन के कार्य कराए जा रहे हैं जिनकी लागत लगभग 15 करोड रुपए है। यह सभी कटान रोधी व अन्य कार्य हैं। इन आठ कार्यों में से तहसील सहसवान में दो, तहसील दातागंज में चार व तहसील सदर में दो कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्याें को जून 2025 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करा लिया जाएगा, कार्यांे का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।




