उझानी,(बदायूं)। विकास क्षेत्र उझानी के गांव दहेमू स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पहलगाम में हमारे निर्दोष देश वासियों पर आतंकवादियों ने गोली बरसाकर हत्या कर दी इसके लिए विद्यालय परिवार आतंवादियों इस कायरतापूर्ण कृत्य की भर्त्सना करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने कहा कि आतंकवाद देश का नासूर बन गया है। जो आये दिन हमारे भाई बहनों की हत्या करते रहते है। इसका समूल विनाश करने की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों ने मारे गए सभी देश वासियों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे। इस अवसर विद्यालय के शिक्षक जावेद सिद्दीकी ,विजेंद्र सिंह,अजय पाल,दुर्गा,रेखा,खुशबू आदि उपस्थित रहे।




