उझानी,(बदायूं)। सीबीएसई द्वारा जारी इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में उझानी के छात्र अंशित गुप्ता शानदार अंक पाकर उत्तीर्ण हुए है। अंशित बिल्सी के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र है और वह मैनेजमेंट क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है।
पुरानी अनाज मंडी में लघु उधोग चलाने वाले गणेश गुप्ता और कंचन गुप्ता के पुत्र अंशित बचपन से होनहार रहे है। अंशित ने मंगलवार को आए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में 81 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। अंशित अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों का देता है। उसने बताया कि वह बिजनिस मैनेजमेंट में जाना चाहता है और वह इसके लिए वह एमबीए करना चाहता है। उसकी सफलता पर परिजन काफी खुश नजर आए।





