उझानी

पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया उझानी रेलवे स्टेशन सौन्दर्यकरण का वर्चुअल लोकापर्ण, बच्चें और सैनिक परिवार हुए पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। अमृत भारत योजना के तहत करीब 3.60 करोड़ की लागात से पुनर्विकसित की गई रेलवे स्टेशन का समारोह पूर्वक राजस्थान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकापर्ण किया। इस मौके पर मौजूद केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सैनिक परिवारों को सम्मानित किया वही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

अमृत योजना के तहत उझानी रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया जिसमें प्लेटफार्म का उच्चीकरण, आधुनिक टॉयलेट, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश, प्रतीक्षालय, टिकट आरक्षण भवन आदि बनवाए गए। प्रवेश और निकास द्वार का सौंदर्यीकरण किया गया। सौन्द्रर्यकरण के कार्य पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान से लोकापर्ण किया। वर्चुअल उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश का मान बढ़ाया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आंतकियों के ठिकानों को नष्ट करके एक बार फिर वीरता की मिसाल पेश की है।

पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, विधायक महेशचंद्र गुप्ता, हरीश शाक्य और जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जनहित को सर्वाेपरि बताते हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने सैनिक परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। देवनागरी इंटर कॉलेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान एडीआरएम मनोज कुमार, केंद्रीय भंडार निगम के चेयरमैन प्रभात राजपूत, भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, भरत तिवारी, अखिल अग्रवाल, धर्मवीर यादव, शुभम सिंह, राहुल शंखधार, दीपक चौहान, किशनचंद्र शर्मा, रानी सिंह पुंडीर, दीपमाला गोयल, जगदीश सिंह, रेनू सिंह, मोहित राज शर्मा समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!