उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैन्था फैक्टरी में घटित आगजनी के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और अब मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। बताते हैं कि लोहे का भारी मलबा क्रेन से हटाने में काफी दिक्कतें आ रही है जिससे अब कटर का साहरा भी लिया जाएगा। आगजनी के तीसरे दिन भी पुलिस और दमकल कर्मियों की मौजूदगी भी रही।
बुधवार को मैन्था फैक्टरी मंे लगी भीषण आग से पूरी फैक्टरी में तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है और लोहे का भारी भरकम मलबा जमींदोज हो चुका है। दमकल कर्मियों ने लगातार दो दिन तक मशक्कत कर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन फैक्टरी के पिछले हिस्से में अभी भी धुंए का गुब्बार उठ रहा है हालांकि दमकल कर्मियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब खतरे वाली कोई बात नही है। शुक्रवार को फैक्टरी परिसर में गिरा मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। क्रेन की मदद से हटाए जा रहे मलबे को भारी भरकम मलबा हटाने में दिक्कतें सामने आ रही है।
बताते है कि पुलिस और मालिकानों की मौजूदगी में मलबा हटाने में आ रही दिक्कतों को देखते देखते हुए दोनों ने निर्णय लिया है कि भारी भरकम मलबा कटर की मदद से हटाया जाएगा। बताते हैं कि आगजनी वाले दिन हाइड्रोजन गैस लेकर पहुंचा एक कैंटर और एक ट्रक भी आग की भेंट चढ़ गया। फैक्टरी में हो रही चर्चाओं को माने तब आग लगने के बाद कैंटर चालक ने गैस को खोल दिया था जिससे गैस हवा के साहरे आग से जल गई अन्यथा बड़ा धमाका हो सकता था। इसी हाइड्रोजन सिलेंडरो को लेकर नगर में अफवाहे फैल रही थी।





