जनपद बदायूं

बदायूं में एक महिला की सड़क हादसे में गई जान तो दूसरी ने फांसी पर लटक कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Up Namaste

बदायूं। जिले में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दातागंज निवासी महिला की इलाज के दौरान बरेली में मौत हो गई जबकि उझानी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

दातागंज नगर के वार्ड नम्बर 10 की रहने वाली गीता गुप्ता गत 28 मई की देर रात अपने बेटे रवि गुप्ता के साथ बदायूं में आयोजित एक समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रही थी इसी दौरान गांव गनगोला के समीप पीछे से आ रही तेज गति की बाइक ने रवि की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप गीता गुप्ता बाइक से सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गई। हादसे को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से बाइक छोड़ कर भाग निकला। बताते हैं कि बाइक चला रहा उसके बेटे ने परिजनों को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गए और गीता को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना उझानी के गांव जजपुरा में हुई। यहां का निवासी मंगलेश की पत्नी रीना उससे शराब पीने की लत से परेशान थी और बीती रात इसी को लेकर विवाद हुआ इसके बाद उसने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने शव को फंदे से उतार लिया लेकिन इसी बीच पुलिस किसी की सूचना पर पहुंच गई और उसने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!