बदायूं। शहर की एक फाइनेंस कम्पनी ने पहले तो नागरिकों को विश्वास में लिया और कई वर्षो तक उनकी खून-पसीने की गाड़ी कमाई का निवेश अपनी कम्पनी में खाता खुलवा कर कराया और अब यही कम्पनी लोगों की गाड़ी कमाई लेकर चंपत हो गई है। कम्पनी के खाता धारकों को जब इसका पता चला तो वह बड़ी संख्या में कम्पनी के कार्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। खाताधारकों ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया मगर पुलिस ने समझाबुझा कर नागरिकों को शांत करा दिया।
शहर के वाशिंदों ने अमर ज्योति नामक फाइनेंस कम्पनी पर विश्वाश कर अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई को खाता खुलवा कर उसमें जमा किया था। ंकम्पनी पिछले कई सालों से अपने एजेन्टों के जरिए बैंकिंग का काम करा रहे थे जिससे गरीब से लेकर अमीर तक ने अपना पैसा एफडी के रूप में कम्पनी में जमा किया हुआ था। शुक्रवार की सुबह खाताधारको को जब यह पता चला किया फाइनेंस कम्पनी दिवालिया हो गई है तो वह बड़ी संख्या में कम्पनी के कार्यालय पहुंच गए और मौजूद कर्मियों से जानकारी चाही लेकिन संतोषजनक जबाब न मिलने पर उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। खाताधारकों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया तब जाम की स्थिति पैदा हो गई।
बताते है कि हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और खाताधारको को समझाबुझा कर शांत करने के बाद सड़क से हटाया। यहां बताते चले कि पिछले दिनो कम्पनी के भाग जाने की अफवाह उड़ी तब खाताधारक कम्पनी पहुंचे लेकिन कम्पनी संचालक के आश्वासन पर उसका विश्वास कर लिया लेकिन अब कम्पनी संचालक भी गायब बताया जा रहा हैे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।




