उझानी,(बदायूं)। चार माह पूर्व नगर के मुख्य चौराहें के घंटाघर मार्किट में बैेंक आफ बडौदा की मिनी शाखा में हुई चोरी का पुलिस आरोपी की शिनाख्त के बाद भी खुलासा न कर सकी है। पुलिस पीड़ित कोे न्याय देने के बजाय उसे बातें पढ़ा कर मूकदर्शक बन रही है। पुलिस की इस कार्यशैली से परेशान पीड़ित मिनी शाख संचालक और व्यापारी मनोज गोयल ने जनता दरबार में पहुंच कर सीएम योगी से वारदात का खुलासा कर आरोपी को पकड़ कर चोरी गया रूपया वापस दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।
सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचे व्यापारी और बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा के संचालक मनोज गोयल ने सीएम योगी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा हैं कि उनकी दुकान का शटर तोड़ कर चोर ने तीन लाख 56 हजार सौ रूपया चोरी कर लिया था और चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। श्री गोयल ने पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली वही सीसीटीवी से चोर की पहचान भी कर ली मगर पुलिस ने चार माह बीतने को हो रहे है मगर चोर को गिरफ्तार नही कर रही है जिससे चोरी गया उनका रूपया मिलने की संभावना धूमिल होने लगी है। व्यापारी ने जनता दरबार में बताया कि इस मामले में उन्होंने अधिकारियों से भी गुहार लगाई मगर उनकी कोई भी सुनने का तैयार नही है अब केवल शासन का ही आसरा बचा है। शिकायती पत्र में व्यापारी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी धनराशि उन्हें वापस दिलाई जाए।
अभिनव सक्सेना





