बरेली। इज्जतनगर मंडल पर मई में सेवानिवृत्त हुए 8 रेल कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब आपलोगों को भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे तथा एक नये स्तर से जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर आप बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
सभा कक्ष में उपस्थित २ााखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओ.टी.पी. २ोयर न करें। अपने पूँजी का सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें। सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्वश्री राम आसरे कुशवाहा, ट्रैक मेन्टेनर-।।।/कन्नौज; नूर मोहम्मद, काँटावाला-।।/गंजडुडवारा; बाबु अली, काटावाला-/बरेली सिटी; राहुल प्रताप विसारिया, मुख्य नियंत्रक/इज्जतनगर; लक्ष्मी प्रकाश सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन/पावर/कासगंज; राजवीर सिंह, एच.के.ए./मथुरा छावनी; सुखपाल, एच.के.ए./पीलीभीत तथा लक्ष्मी कान्त पाण्डे, वरिष्ठ तक्नीशियन/ इज्जतनगर आदि २ाामिल है।





