उझानी

मनमानी: कुछ लोग शिव मंदिर के समीप बेंच रहे हैं भूसा, श्रद्वालुओं की पूजा अर्चना में डाल रहा है बाधा, बढ़ रहा है रोष

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर पालिका परिषद प्रशासन की अनदेखी और लाहपवाही का लाभ उठा कर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने के बाद पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के समीप भूसा बेंचना शुरू कर दिया है। भूसा हवा में उड़ कर मंदिर और पूजा अर्चना को आने वाले श्रद्वालुओं की थाली में पहुंच रहा है जिससे श्रद्वालुओं में पालिका प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त हो गया है। श्रद्वालुओं ने जिला प्रशासन से तत्काल मंदिर के समीप भूसा की बिक्री बंद कराने की पुरजोर मांग की है ताकि वह शांतिपूर्वक बिना विध्न बाधा के पूजा अर्चना कर सके।

पुरानी अनाज मंडी परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के आसपास नगर पालिका की खाली जमीन है। इस जमीन पर पालिका प्रशासन की अनदेखी और लाहपरवाही के चलते लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसी का लाभ उठा कर दूसरे समुदाय के लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के बाद मंदिर के समीप पशुओं को खिलाए जाने वाले भूसा बेंचना शुरू कर दिया है। मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं ने बताया कि मंदिर के समीप भूसा बिकने के कारण भूसा हवा में उड़ कर मंदिर और उनकी पूजा की थाली में पहुंच रहा है जिससे उनकी पूजा अर्चना में लगातार विध्न बाधाएं आ रही हैं। श्रद्वालुओं ने कई बार भूसा बेंचने वालो से मंदिर के समीप भूसा न बेंचने के लिए कहा कि तब भूसा बेंचने वाले बोले हमने भूसा बेंचने के लिए ही जमीन पर कब्जा किया है और जब मंदिर आओ तब थाली कपड़ा से ढक कर लाओ।

मंदिर के समीप भूसा बिकने से परेशान मंदिर के पुजारी ने कई बार पुलिस और पालिका प्रशासन से शिकायत भी लेकिन उनकी बात कोई भी सुनने को तैेयार नही हुआ जिससे भूसा बेंचने वालो के हौंसले बुलंद हो गए। बताते हैं कि मंदिर ही नही बल्कि राह चलते लोगों को भी भूसा परेशान कर रहा है इसके बाद भी न तो जिला प्रशासन और न ही पालिका प्रशासन मंदिर के समीप से भूसा बिक्री पर रोक लगा पा रहा है जिससे श्रद्वालुओं और नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया है। श्रद्वालुओं ने जिला प्रशासन से मंदिर के समीप तत्काल प्रभाव से भूसा बिक्री पर रोक लगाने की पुरजोर मांग की हैे।

पालिका प्रशासन द्वारा लगाया गया वाहन पार्किंग स्थल के बोर्ड को भी उखाड़ ले गए भूसा विक्रेता
मंदिर के आसपास की खाली पड़ी पालिका जमीन को अवैध कब्जों से बचाने के लिए पालिका प्रशासन ने उक्त जमीन को ग्रामीण अंचलों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बना कर बोर्ड लगा दिया गया था जिसे भी भूसा विक्रेताओं ने उखाड़ लिया और फिर उसे गायब कर दिया। बताते हैं कि वाहन पार्किंग स्थल बोर्ड के उखाड़े जाने की सूचना कुछ जागरूक नागरिकों ने पालिका प्रशासन को दी मगर पालिका प्रशासन ने भूसा विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जिससे वह दुगने उत्साह के साथ खुलेआम भूसा बेंच कर मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!